Violence in Bihar: बिहार के मुंगेर में भारी बवाल, गुस्साई लोगों ने थाने में लगाई आग, जलाये कई वाहन, भारी तोड़फोड़

बिहार के मुंगेर से बड़े बवाल की खबर आ रही है। यहां गुस्साई भीड़ द्वारा एक थाने को आग के हवाले कर दिया गया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 October 2020, 1:55 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के मुंगेर से बड़े बवाल की खबरें मिल रही है। यहां मूर्ति विसर्जन के दौरान गत दिनों हुई हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पूरब सराय थाने को आग के हवाले कर दिया। कई वाहनों को भी फूंक दिया गया है। गुस्साये लोगों द्वारा एसपी कार्यालय पर हंगामा और जमकर तोड़फोड़ करने की भी खबरें हैं।

जानकारी के मुताबिक गत दिनों मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग के खिलाफ आज कुछ लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान अचनाक भीड़ भड़क गयी और हालात बेकाबू हो गई है।

भीड़ ने दो थानों को आग लगाकर जला दिया है। पूर्व सराय थाना और बासुदेवपुर ओपी को भीड़ ने फूंक डाला है। दोनों थानों की कई गाड़ियों में भीड़ ने आग लगा दी और लगातार मुंगेर एसपी लिपि सिंह के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पुलिस कार्यालय के आगे लगे बोर्ड को भी उखाड़ फेंका गया। अभी भी हालात तनावपूर्ण बताये जाते हैं।