Bihar: बिहार में शराब तस्करी जोरों पर, समस्तीपुर में तेल टैंकर से लाखों रूपये की विदेशी शराब बरामद, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

प्रतिबंध के बावजूद भी बिहार अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है। यहां नये तरीकों से शराब की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। समस्तीपुर जिले में एक तेल टैंकर से लाखों रुपयों की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिहार में शराब तस्करी जोरों पर (फाइल फोटो)
बिहार में शराब तस्करी जोरों पर (फाइल फोटो)


समस्तीपुर: प्रतिबंध के बावजूद भी बिहार के समस्तीपुर जिले में अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है। यहां नये तरीकों से शराब की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी चौक के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर शुक्रवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी कर तेल टैंकर से करीब लाखों रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त किया।

पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत ने यहां बताया कि गुप्त सूचना पर टीम के द्वारा जिले के मुसरीघरारी चौक के निकट छापेमारी की गई और वहां से तेल टैंकर पर लदे 8 हजार 952 बोतल विदेशी शराब की बोतल को बरामद किया।

यह भी पढ़ें | Bihar Election 2020: नेताजी ने भरी सभा में भाषण देते-देते फाड़ डाले अपने ही कपड़े, ये थी वजह

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात एक गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी के बाद मुसरीघरारी में स्थानीय थाना की पुलिस व ALTF टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों की संयुक्त कार्रवाई में बंगाल नंबर की तेल टैंकर गाड़ी के अंदर से 300 कार्टन अंग्रेजी शराब (रॉयल प्लेयर) बरामद हुआ है। बरामद शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने तेल टैंकर के ड्राइवर ताजपुर थाना क्षेत्र के निवासी मुनचुन सहनी के पुत्र सुनील सहनी को मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने कई खुलासे किये हैं। शराब को जहां डिलेवरी करनी थी उसका पता व कारोबारी का नाम भी बताया है।

यह भी पढ़ें | Bihar News: नहीं थम रहे अपराध, ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया समस्तीपुर










संबंधित समाचार