बिहार के कई जिलों में बरपा आसमानी बिजली का कहर, 4 लोगों की मौत

बिहार के कई जनपदों में आसमानी बिजली का कहर कई परिवारों पर आफत बनकर टूटा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 July 2024, 1:38 PM IST
google-preferred

पटना: देश के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश कहीं राहत दे रही है तो कहीं आफत लेकर आयी है। बिहार के कई जनपदों में मौसम की मार कई परिवार पर पड़ी है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों को दर्दनाक मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मानसून के सक्रिय होने के साथ ही आकाशीय बिजली से मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है। वज्रपात से बिहार के अलग अलग इलाकों में लोगों की जान जा रही हैं। बिजली गिरने से जान माल का नुक्सान हो रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और मुआवजे का ऐलान किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील भी की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।
 

Published :