Crime in Bihar: संपत्ति के लालच में अंधे हुए बेटा-बहू, बुजुर्ग पिता के साथ किया ये गंदा काम, पढ़ें क्रूरता की पूरी कहानी
बिहार के नरकटियागंज से एक हैरान कर देने वाली भायनक घटना सामने आई है, यहां संपत्ति के लालच में अंधे बेटा-बहू ने बुजुर्ग पिता को 4 दिन तक बिना खाना-पानी के कमरे में बंद करके घर से भाग गए। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पश्चिमी चंपारण: बिहार के नरकटियागंज से एक हैरान कर देने वाली भायनक घटना सामने आई है। शिकारपुर थाना क्षेत्र के मल्दहिया गांव में बेटा-बहू ने लालच में बुजुर्ग पिता को खाना-पानी दिए एक कमरे में बंद करके घर से भाग गए। 4 दिन बाद आसपास के लोगों ने बुजुर्ग के कराहने की आवाज सुनी। इसके बाद लोगों ने इसकी पुलिस इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचायत प्रतिनिधि और लोगों के सामने घर का ताला तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला, बुजुर्ग की हालत काफी गंभीर बताई जा ही है। पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाकर इस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानाकारी के अनुसार, पीड़ित बुजुर्ग के बेटा-बहू संपत्ति की लालच में हत्या की नीयत से ही उन्हें कमरे में बंद करके गए थे।
यह भी पढ़ें |
Love, Sex aur Dhokha: प्रेमी ने पहले भागकर की लड़की से शादी, फिर फोन कर कही ऐसी बात
पीड़ित बुजुर्ग की पहचान मोहन प्रसाद वर्णवाल के रुप में हुई है। चार दिन पहले मोहन प्रसाद का बेटा राजेश अपने पिता को एक कमरे में बंद करके अपनी पत्नी के साथ घर से कही चला गया था। राजेश ने घर में खाने-पीने के लिए भी कुछ नहीं रखा था। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि कुछ दिनों में उनकी मौत हो जाए।
ये है मामला
मोहन प्रसाद के नाम पर मल्दहिया चौक पर उनकी 10 धुर जमीन है। उस जमीन की कीमत करीब 40 लाख रूपए है, हालांकि उन्होंने पहले ही उस जमीन को बेटे के नाम लिख दिया हैं। अब उसके बेटे की नजर पिता मोहन के उस चार धुर घराड़ी पर है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख है। लेकिन ये जमीन उसकी मां के कब्जे में है। इसी जमीन को अपने नाम करने के लिए मोहन के बेटे और बहू उन्हें मारने कोशिश करते हुए उन्हें चार दिन पहले एक कमरे में बंद कर घर से भाग गए थे।
यह भी पढ़ें |
Crime in Bihar: बिहार में चीन के दो नागरिक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पीड़ित के बेटे राजेश प्रसाद वर्णवाल उर्फ गुड्डू की तलाश की जा रही है जो अभी फरार है।