बिहार: 11 दिनों के अंदर पांच पुलों ने ली जल समाधि,मधुबनी में गिरा एक और पुल

बिहार के मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र के मधेपुर प्रखंड में भुतही नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढलाई के तुरंत बाद भारी बारिश के कारण गिरा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2024, 1:58 PM IST
google-preferred

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र के मधेपुर प्रखंड में भुतही नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढलाई के तुरंत बाद भारी बारिश के कारण गिरा गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि भुतही नदी पर वर्ष 2021 से तीन करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा था ।

दो दिन पहले ही पुल के गार्डर की ढलाई हुई थी कि अचानक भारी बारिश के बाद भुतही नदी का जलस्तर शुक्रवार को बढ़ गया । इस वजह से शटरिंग पानी के तेज बहाव में बह गया और पुल का गार्डर भी गिर गया।

Published :