Bihar Election: तेजस्वी यादव ने असदुद्दीन ओवैसी पर कसा तंज, कही ये बात

डीएन ब्यूरो

बिहार के तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस बार असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव


पटनाः बिहार के तीसरे चरण में मतदान की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान सीमांचल इलाके की विधानसभा सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी अपना कब्जा जमाने के चक्कर में हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने ओवैसी पर तंज कसा है।

यह भी पढ़ें | Bihar Election 2020: RJD ने EC को लिखी चिट्ठी, तेजस्वी यादव के लिए की इस चीज की मांग

तेजस्वी यादव का हमला
तेजस्वी यादव ने ओवैसी का नाम लिए बगैर हमला किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग बाहर से भी यहां आए हैं, उनकी मेहमानवाजी सही तरीके से की जाए। हम बीजेपी और संघ से लड़ रहे हैं, हमारे पीछे बीजेपी ने पूरी फौज उतार दी, क्या वो कम था कि ये भी आ गए। उन्हें तो हमें मजबूत करना चाहिए था, लेकिन वो किसे मजबूत कर रहे हैं ये तो पता ही होगा।

यह भी पढ़ें | पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर जानिये क्या बोले तेजस्वी यादव

चुनाव जिताने का वादा
तेजस्वी यादव रैली को संबोधित करते हुए आगे कहते हैं कि बिहार में जिनके साथ वो चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हीं की सहयोगी मायावती खुद ही बीजेपी को समर्थन करने की बात कर रही हैं। इससे तो आपको इनकी भी मंशा का पता चल ही रहा होगा और बाकी तो आप लोग समझदार हैं। इसके बाद तेजस्वी ने लोगों से जिताने का वादा लिया।










संबंधित समाचार