

बिहार विधान सभा चुनाव की 243 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में ताजा रूझानों के मुताबिक कौन कहां से आगे चल रहे हैं।
पटना: बिहार विधान सभा चुनाव की 243 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। इसके साथ ही रुझान तेजी से आ रहे हैं।
मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने सीसीटीवी से निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सहित व्यापक इंतजाम किए हैं। बता दें कि इसके लिए 55 मतगणना स्थलों पर 414 हॉल बनाये गये हैं।
मतगणना के बाद 3734 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला हो जाएगा। बता दें कि इस बार बिहार में तीन चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण का मतदान 28 अक्तूबर को 71 सीटों के लिए, दूसरे चरण की वोटिंग तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान हुआ।
No related posts found.