Bihar Election Result: बिहार में फिर एक बार नीतीश की सरकार
बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार को बहुमत मिला है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार 243 में से 125 सीटों पर विजयी रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजें आ चुके हैं, जिसमें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार 243 में से 125 सीटों पर विजयी रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Bihar CM: एक बार फिर बिहार की बागडोर संभालेंगे नीतीश, इस दिन लेंगे शपथ
बिहार में मतों की गिनती के दौरान हुए उलटफेर के बाद ‘अंत भला तो सब भला’ की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्मीद को पूरा करते हुए राज्य की जनता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की झोली में विधानसभा की 125 सीट डालकर एक बार फिर उन्हें सत्ता की बागडोर सौंप दी है।
यह भी पढ़ें |
Bihar Election Results: क्या नीतीश कुमार फिर बनेंगे बिहार के CM?
एग्जिट पोल के अनुमान को झुठलाते हुए एनडीए ने बहुमत प्राप्त कर लिया है। एनडीए को बहुमत के बाद यह तय है कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। नीतीश कुमार को सत्ता मिली, लेकिन वे कमजोर हुए हैं। उनकी पार्टी की सीटें कम हुई हैं।