Bihar Election 2020: वोटिंग के बीच इस निर्दलीय प्रत्‍याशी की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि इस निर्दलीय प्रत्‍याशी की मौत हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 November 2020, 2:06 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान हो रहा है। वोटिंग के बीच मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा का पटना एम्स में आज निधन हो गया है। वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे, और पिछले कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था। 

निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा (फाइल फोटो)

नीरज झा के निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर

नीरज झा के निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर छा गई है। बेनीपट्टी में आज तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है।

बेनीपट्टी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार थे नीरज झा

बता दें कि नीरज झा बेनीपट्टी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार थे। नीरज झा पहले मधुबनी जेडीयू के उपाध्यक्ष थे। लेकिन टिकट न मिलने की वजह से वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे।