Bihar: बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पूर्व इंजीनियर के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के मामले में बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के एक पूर्व कार्यकारी अभियंता और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 August 2023, 6:03 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के मामले में बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के एक पूर्व कार्यकारी अभियंता और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में बताया कि पटना में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत ने समस्तीपुर में पीएचईडी के पूर्व कार्यकारी अभियंता संजय कुमार सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, बेटे अभिषेक आशीष और अनुनय आशीष तथा पिता अंबिका प्रसाद के खिलाफ 10 अगस्त को दर्ज अभियोजन पक्ष की शिकायत का संज्ञान लिया।

एजेंसी ने बताया कि उसने अदालत से आरोपियों की 1.48 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त करने की अनुमति देने का भी अनुरोध किया है, जो मार्च 2022 में उसने कुर्क की थी।

ईडी ने कहा कि पीएचईडी में कार्यकारी अभियंता के पदस्थ रहे संजय कुमार ने 15 जुलाई 1987 से चार सितंबर 2013 की अवधि के दौरान अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर लगभग 1.83 करोड़ रुपये की ‘‘आय के ज्ञात स्रोत से अधिक’’ संपत्ति अर्जित की।

उसने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करते हुए एक लोक सेवक के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करके तथा भ्रष्ट एवं अवैध तरीकों से 1.83 करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित की गई।’’

बिहार सरकार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा आरोपियों के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र के आधार पर ईडी ने यह मामला बनाया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने इस जांच के तहत पहले पांच अचल संपत्तियां कुर्क की थीं, जिनमें चार भूखंड और एक फ्लैट, 48.26 लाख रुपये की जमा राशि वाले नौ बैंक खाते और 7.69 लाख रुपये मूल्य की पांच बीमा पॉलिसी शामिल थीं।