बिहार: जमुई में सनकी पति ने पत्नी और मासूम बेटे को मौत के घाट उतारा, जानिए पूरा मामला

बिहार में जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक महिला और उसके पुत्र की हत्या कर दी गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 June 2024, 11:29 AM IST
google-preferred

जमुई: बिहार में जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक महिला और उसके पुत्र की हत्या कर दी गयी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि परांची गांव निवासी महेश दास की पत्नी सुनीता देवी (28) की चाकू मारकर हत्या की गयी है, वहीं उसके पुत्र ऋतिक कुमार (07) की गला दबाकर हत्या की गयी है।

मौके से हत्या में उपयोग किया गया चाकू बरामद किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि सुनीता देवी के मायका वाले ने महेश दास पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में सुनीता देवी के पति महेश दास उसकी सास को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।