Bihar: पोलियो टीकाकरण की तर्ज पर हो कोरोना वैक्सीनेशन, सीएम नीतीश कुमार ने दिये निर्देश

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि पोलियो टीकाकरण की तर्ज पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य बेहतर तरीके से हो। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

Updated : 19 December 2020, 11:07 AM IST
google-preferred

पटना: बिहार में पल्स पोलियो की तर्ज पर पूरी सजगता के साथ कोरोना वैक्सिनेशन का कार्य बेहतर तरीके से हो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिये हैं।

समीक्षा के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए बेहतक तरीके से कार्य किया जा रहा है। बड़ी संख्या में टेस्टिंग होने से संक्रमण के फैलाव को रोकने में काफी मदद मिली है। इसी तरह जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक टेस्टिंग को लगातार जारी रखा जाए। संक्रमण की जांच में ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए।

इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 के तहत स्वास्थ्य विभाग से संचालित होने वाली योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

वहीं इस बैठक में सीएम ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन बिहार में आने के बाद सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मचारियों और जो बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें वरीयता के आधार दी जायेगी। 

Published : 
  • 19 December 2020, 11:07 AM IST

Related News

No related posts found.