बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव को जानिये कैसे घेरा

नीतीश कुमार ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव की सरकार पिछडे वर्ग और अति पिछडे वर्ग को अलग श्रेणी में आरक्षण देने के खिलाफ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2025, 4:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव को जबरदस्त तरीके से घेरा। नीतीश कुमार ने कहा कि लालू यादव की पूर्ववर्ती सरकार अति पिछडे वर्ग के आरक्षण के खिलाफ थी। लालू सरकार राज्य के विकास और कल्याण में बाधा डाल रही थी।

बिहार विधानसभा में विपक्षियों के द्वारा शोर गुल करने पर हल्की फटकार लगाते हुए नीतीश ने कहा कि पहले सड़कों कि हालत बहुत खराब थी और उन्हें विधानसभा के क्षेत्र में पैदल ही सफर करना पड़ता था।

साथ ही नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के विकास के कामों को प्रमुखता से दिखाया और कहा कि जब से हमारी सरकार आई है। हमने कानून व्यवस्था में भी सुधार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, नीतीश कुमार ने अति पिछडे वर्ग के आरक्षण पर विपक्षियों से जवाब मांगा और कहा कि जब ये सरकार इन श्रेणी के लोंगों को आरक्षण देने के पक्ष में नही थी तो मै जनता दल से अलग हुआ था और मुझे अपनी पार्टी बनानी पड़ी। साथ ही पिछड़े वर्ग को विशेष आरक्षण मिलना चाहिए इसका श्रेय कर्पूरी ठाकुर को दिया।

नीतीश कुमार ने विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने विशेष रूप से नारियों के विकास के लिए कई फैसले लिए जिससे नारियों को सशक्त बनाया जाए। 

नीतीश ने कहा कि हमारी सरकार ने कृषि क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि हमने अनदाताओं के लिए योजना लेके आए। कृषि रोडमैप जिसकी वजह से उन्हे बीजली से सिचाईं कि सुविधा से अवगत कराया गया जिससे कृषि क्षेत्र के विकास और उन्नती का लाभ हर किसान को हो। 

Published :