

बिहार बोर्ड में 12वीं के रिजल्ट के बाद 10वीं के रिजल्ट जल्द जारी होंगे, जिसकी तैयारी चल रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः कल यानी मंगलवार को बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट जारी हुए थे, जिसमें लड़कियों ने टॉप कर राज्य का नाम रोशन किया। वहीं, अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अब दसवीं कक्षा के रिजल्ट जारी होने वाले हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता क मुताबिक, 10वीं कक्षा का रिजलट 27 से 29 मार्च के बीच में जारी हो सकता है। हालांकि बिहार बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने 12वीं का रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जल्द जारी होगा, इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।
वहीं, 27 से 29 मार्च की तारीख इसलिए क्योंकि 31 को ईद है जिस कारण सरकारी छुट्टी होगी और 30 को रविवार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी तीन दिनों में बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी हो सकता है। ऐसे में आप सभी पहले से तैयारियां कर लीजिए कि आपको कौन-सी स्ट्रीम लेनी है।
ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट
1. 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
2. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
3. इसके बाद परीक्षार्थी अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर सब्मिट कर दें।
4. रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
10वीं का पिछले साल का प्रदर्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल यानी 2024 में बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में 82.91 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की थी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार 10वीं में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलेगा।