बेगूसराय: गंगा स्नान के दौरान भगदड़ से 3 की मौत, 10 घायल

डीएन ब्यूरो

बिहार के बेगूसराय में सिमरिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान के दौरान भगदड़ मचने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल बताये जा रहे हैं। मृतकों में 3 बुजुर्ग महिलायें शामिल है।

गंगा स्नान के दौरान मची भगदड़
गंगा स्नान के दौरान मची भगदड़


बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सिमरिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान के दौरान भगदड़ मचने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल बताये जा रहे हैं। प्रशासन ने भी इस हादसे में 3 लोगों के मरने की पुष्टि की है। 

यह भी पढ़ें | Bihar में Facebook पर शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, पति को छोड़कर आई प्रेमी के पास, और फिर..

यह भी पढ़ें | Bihar: बेगूसराय में महिला की गोली मारकर हत्या, मर्डर कर भाग रहे आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

यह हादसा तब हुआ जब आज सुबह गंगा पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिये सिमरिया घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौौरान अचानक भगदड़ मचने से यह हादसा हुआ। मृतकों में 3 बुजुर्ग महिलायें शामिल है। बिहार के सीएम  नीतीश कुमार ने भगदड़ के मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये  मुआवजा देने का ऐलान किया है।










संबंधित समाचार