

बिहार के बेगूसराय में सिमरिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान के दौरान भगदड़ मचने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल बताये जा रहे हैं। मृतकों में 3 बुजुर्ग महिलायें शामिल है।
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सिमरिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान के दौरान भगदड़ मचने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल बताये जा रहे हैं। प्रशासन ने भी इस हादसे में 3 लोगों के मरने की पुष्टि की है।
यह हादसा तब हुआ जब आज सुबह गंगा पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिये सिमरिया घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौौरान अचानक भगदड़ मचने से यह हादसा हुआ। मृतकों में 3 बुजुर्ग महिलायें शामिल है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भगदड़ के मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
No related posts found.