बिहार विधानसभा: विश्वासमत पर वोटिंग शुरू

विधानसभा में नीतीश ने विश्वासमत पेश किया। हंगामे के बीच राजद विधायक दल के लीडर तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता बनाए गए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2017, 11:33 AM IST
google-preferred

पटना: बिहार विधानसभा में विश्वासमत पर वोटिंग शुरू हो गई है। विधानसभा में नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि सत्ता सेवा के लिए होती है, भोग के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि, मैं अंदर व बाहर बोलना जारी रखूंगा।  

बिहार विधानसभा में विश्वासमत की कार्यवाही दौरान राष्ट्रीय जनता दल के विधानमंडल के नेता तेजस्वी यादव को विपक्ष का नेता घोषित किया गया। आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वासमत पेश किया। विश्वासमत पर बहस जारी है। सदन में विपक्ष के नेता बनने के बाद तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बॉस कहकर संबोधित किया। इसी बीच, राजद विधायक सदन में गुप्त मतदान की मांग भी कर रहे हैं।

उधर, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को चुनौती दी और कहा कि उनमें हिम्मत होती तो वे मुझे बर्खास्त कर देते। लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके और वे मेरे आत्मविश्वास से डर गए। विस में हंगामा जारी है।   

No related posts found.