Bihar Election 2020: इन जगहों पर देरी से शुरू हुआ मतदान, जानियें क्या है कारण

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। वोटिंग के बीच कई इलाकों में मतदान देरी से शुरू हुआ है।  डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये क्या है इसका कारण।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2020, 9:19 AM IST
google-preferred

पटना: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। वोटिंग के बीच कई इलाकों से ईवीएम मशीन में खराबी की बात खबरें सामने आ रही हैं। 

बताया जा रहा है कि दरभंगा के बूथ संख्‍या 89 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान लेट से शुरू किया गया। वहीं गोपालगंज सदर विधानसभा के बूथ संख्‍या 121 व 136 पर भी ईवीएम में खराबी की वजह से वोटिंग में देरी हुई। 

साथ ही लोहिया नगर बूथ संख्या 224 संग्रहालय पर, समस्तीपुर के उजियारपुर बूथ संख्या 237 आदर्श मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है।बेगुसराय MRJD कॉलेज सिथत बूथ संख्या 289 भी पर ईवीएम में खराबी पाई गई। जिसकी वजह से कई जगहों पर देरी से मतदान शुरू हुआ। 

खबर तो ये भी आ रही है कि खगडि़या के एक मतदान केंद्र पर वीवीपैट पर प्रत्‍याशियों के नाम व सिंबल ही गायब थे। जिसे बदलकर यहां देरी से वोटिंग शुरू किया गया।