फेयरवर्क इंडिया रैंकिंग में बिगबास्केट शीर्ष पर; ओला, पोर्टर सबसे पीछे

डीएन ब्यूरो

अस्थायी (गिग) श्रमिकों की कामकाजी परिस्थितियों के मामले में डिजिटल मंच ओला और पोर्टर को डिजिटल श्रम मंचों के बीच सबसे कम अंक मिले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फेयरवर्क इंडिया रैंकिंग में बिगबास्केट शीर्ष पर
फेयरवर्क इंडिया रैंकिंग में बिगबास्केट शीर्ष पर


नयी दिल्ली: अस्थायी (गिग) श्रमिकों की कामकाजी परिस्थितियों के मामले में डिजिटल मंच ओला और पोर्टर को डिजिटल श्रम मंचों के बीच सबसे कम अंक मिले हैं।

इस रेटिंग में टाटा के स्वामित्व वाली बिगबास्केट ने शीर्ष पर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘फेयरवर्क इंडिया रेटिंग्स 2023’ के तहत भारत के 12 डिजिटल श्रम मंच का मूल्यांकन किया गया। ये मंच घरेलू और व्यक्तिगत देखभाल, लॉजिस्टिक, खाद्य वितरण और परिवहन जैसे क्षेत्रों में सेवाएं देते हैं।

इनमें अमेजन फ्लेक्स, बिगबास्केट, ब्लूस्मार्ट, डुंजो, फ्लिपकार्ट, ओला, पोर्टर, स्विगी, उबर, अर्बन कंपनी, जेप्टो और जोमैटो शामिल हैं।

इस संबंध में जारी रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘इस साल, किसी भी मंच को अधिकतम 10 में छह से अधिक अंक हासिल नहीं हुए हैं।’’

बिगबास्केट को सबसे ज्यादा छह अंक मिले हैं। इसके बाद ब्लूस्मार्ट, स्विगी, अर्बन कंपनी और जोमैटो को 5-5 अंक मिले। जेप्टो को 10 में चार, फ्लिपकार्ट को तीन, अमेजन फ्लेक्स को दो और डुंजो तथा उबर को एक-एक अंक मिले। ओला और पोर्टर को शून्य अंक मिले।

फेयरवर्क ने इन मंच का मूल्यांकन पांच सिद्धांतों के आधार पर किया। ये सिद्धांत हैं- उचित वेतन, उचित शर्तें, उचित अनुबंध, निष्पक्ष प्रबंधन और उचित प्रतिनिधित्व।

 










संबंधित समाचार