इंफाल राजमार्ग पर लगे भीषण सड़क जाम को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

असम राइफल्स ने राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध के तहत किए गए सड़क जाम को हटा दिया है और आवश्यक सामान से लदे इंफाल जाने वाले ट्रकों के काफिले ने आगे बढ़ना शुरू कर दिया है जिसे राज्य बल सुरक्षा प्रदान कर रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इंफाल: असम राइफल्स ने राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध के तहत किए गए सड़क जाम को हटा दिया है और आवश्यक सामान से लदे इंफाल जाने वाले ट्रकों के काफिले ने आगे बढ़ना शुरू कर दिया है जिसे राज्य बल सुरक्षा प्रदान कर रहा है।

अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे को लेकर मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिले में ‘जनजातीय एकता मार्च’ का आयोजन किया गया था जिसके बाद मणिपुर में हिंसा भड़क गई थी । सड़क जाम होने और ट्रांसपोर्टर के बीच भय के चलते इंफाल घाटी में ट्रकों की आवाजाही रुक गई थी।

ट्रकों की आवाजाही रुकने से राज्य में जरूरी सामान का भंडार कम होने लगा और स्थिति गंभीर स्तर पर पहुंच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जरूरी सामान से लदे वाहनों को इंफाल आने/जाने में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेना और असम राइफल्स ने मोर्चा संभाल लिया है।

15 मई को ट्रक, ईंधन टैंकर, जेसीबी सहित 28 वाहनों का एक काफिला चावल, चीनी, दाल और ईंधन लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और मणिपुर पुलिस की निगरानी में नोनी से इंफाल की ओर निकला। काफिले को मार्ग में सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए असम राइफल्स ने क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान की और दोपहर तक ये वाहन सुरक्षित रूप से इंफाल पहुंच गए। साथ ही ड्रोन से निगरानी भी सुनिश्चित की गई।

16 और 17 मई को करीब 100 वाहनों को निकाला गया।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बल सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर वाहनों की आवाजाही की शुरुआत होना मणिपुर में सामान्य स्थिति की दिशा में एक और कदम है।










संबंधित समाचार