IND vs AUS: भारत-आस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट में दिख रहा बड़ा खींचतान, जानिये आज के मैच के ये बड़े अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को स्कोर इस प्रकार रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 March 2023, 5:40 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को स्कोर इस प्रकार रहा।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 480 रन।

भारत पहली पारी:

रोहित शर्मा का लाबुशेन बो कुहनेमैन 35

शुभमन गिल पगबाधा बो लियोन 128

चेतेश्वर पुजारा पगबाधा बो मरफी 42

विराट कोहली खेल रहे हैं 59

रविंद्र जडेजा खेल रहे हैं 16

अतिरिक्त: 09 (बाई 4, लेग बाई 3, नो बॉल 2)

कुल: 99 ओवर में तीन विकेट पर 289 रन

विकेट पतन : 1-74, 2-187, 3-245

गेंदबाजी:

मिचेल स्टार्क 17-2-74-0

कैमरन ग्रीन 10-0-45-0

नाथन लियोन 37-4-75-1

मैथ्यू कुहनेमैन 13-0-43-1

टॉड मरफी 22-6-45-1

Published : 
  • 11 March 2023, 5:40 PM IST