Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में बड़े आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार-गोला बारुद बरामद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और वहां से हथियार तथा गोला बारुद बरामद किए गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हथियार-गोला बारुद बरामद (फाइल)
हथियार-गोला बारुद बरामद (फाइल)


श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और वहां से हथियार तथा गोला बारुद बरामद किए गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को उत्तर कश्मीर जिले में हंदवाड़ा के शलनार हंगनीकूट इलाके में पुलिस ने छापा मारा।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: सीमा पार से आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

उन्होंने बताया कि इलाके की छानबीन के दौरान एक ऐसे स्थान का पता चला, जहां हथियार और गोला बारुद का भंडारण किया गया था। इनमें एक एके 47 राइफल के साथ दो मैगजीन और 75 गोलियां, 10 हथगोले, 26 यूबीजीएल ग्रेनेड, आठ यूबीजीएल बूस्टर, दो फ्लेम थ्रोअर, पांच रॉकेट और तीन रॉकेट बूस्टर शामिल थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गयी है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में आतंकियों को मिला मुंहतोड़ जवाब, बड़ी साजिश हुई नाकाम










संबंधित समाचार