जोशीमठ प्रभावितों को दिये जा रहे मुआवजा पर कांग्रेस का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड विधानसभा में बृहस्पतिवार को चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने जोशीमठ भूधंसाव का मुददा उठाया और कहा कि वहां प्रभावित परिवारों को दिया जा रहा मुआवजा पर्याप्त नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह
चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह


गैरसैंण:  उत्तराखंड विधानसभा में  चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने जोशीमठ भूधंसाव का मुददा उठाया और कहा कि वहां प्रभावित परिवारों को दिया जा रहा मुआवजा पर्याप्त नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंह ने कहा, ‘‘जोशीमठ में प्रभावित परिवारों को मुआवजे के तौर पर उनकी क्षतिग्रस्त संपत्ति का कम से कम 80 प्रतिशत मूल्य दिया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि जोशीमठ संकट को ज्यादा संवेदनशीलता के साथ देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वहां एक परियोजना निर्माण में लगी एनटीपीसी और जोशीमठ के निवासियों के बीच 2010 में एक अनुबंध हुआ था।

सिंह ने कहा कि इसके तहत एनटीपीसी को लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ उपाय करने थे लेकिन अनुबंध को लागू करने के लिए कुछ नहीं किया गया।

उन्होंने कर्णप्रयाग और धारचूला के आपदा प्रभावित लोगों का मुद्दा भी सदन में उठाया।

राज्य सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि जोशीमठ के प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एनटीपीसी की निर्माणाधीन पनबिजली परियोजना पर अस्थाई रूप से काम रोका गया है।










संबंधित समाचार