स्टार के नये शो पर अपने अनुभव साझा करेंगे आईपीएल के बड़े सितारे

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सत्र शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली समेत इसके नामी गिरामी सितारे स्टार स्पोटर्स के शो ‘स्टार्स आन स्टार’ पर पहली बार अपने प्रशंसकों के साथ रोचक अनुभव साझा करेंगे । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 March 2023, 7:32 PM IST
google-preferred

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सत्र शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली समेत इसके नामी गिरामी सितारे स्टार स्पोटर्स के शो ‘स्टार्स आन स्टार’ पर पहली बार अपने प्रशंसकों के साथ रोचक अनुभव साझा करेंगे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टाटा आईपीएल के आधिकारिक टीवी प्रसारक स्टार स्पोटर्स के इस कार्यक्रम का लक्ष्य क्रिकेट के बड़े सितारों को उनके प्रशंसकों से जोड़ना है । इसमें वे अपने निजी जीवन से लेकर कैरियर तक के कई अनछुए पहलुओं पर बात करेंगे जिसमें उनकी कामयाबी, नाकामी, मुस्कान से लेकर निराशा तक शामिल होगी ।

चैनल द्वारा जारी विज्ञप्ति में ‘प्रिव्यू शो’ की बानगी दी गई जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने कहा ,‘‘ मैने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मैं तेज गेंदबाज बनना चाहता था । मुझे दूसरे तेज गेंदबाजों को बाउंसर डालते देखने में मजा आता था । लेकिन मेरे पास वह रफ्तार नहीं थी ।’’

उन्होंने आगे कहा ,‘‘ मैने माही भाई ( महेंद्र सिंह धोनी ) को बताया कि मेरा क्रिकेट का सफर दो महेंद्र के बीच का है । महेंद्र सिंह चौहान जो जामनगर में मेरे कोच थे और चेन्नई में मेरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ।’’

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने ‘प्रिव्यू शो’ में आईपीएल की पहली नीलामी के अपने अनुभव के बारे में कहा ,‘‘ पहले मुझे पता भी नहीं था कि साढे सात लाख डॉलर कितने होते हैं । हमने पहले कभी नीलामी में भाग नहीं लिया था और न ही इसके बारे में सुना था । ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ नीलामी में मेरा नंबर काफी बाद में आया । शायद डेढ घंटे बाद । मुझे बताया गया कि मेरी कीमत साढे सात लाख डॉलर है जो तीन या साढे तीन करोड़ रूपये था । मैं बहुत खुश था और सोचने लगा कि कौन सी कार खरीदूंगा , वगैरह । उस समय मैं बीस साल का ही था ।’’

 

Published : 
  • 18 March 2023, 7:32 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement