IPL 2020: CSK को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए ये ऑलराउंडर खिलाड़ी

डीएन ब्यूरो

आईपीएल 13वें सीजन में चेन्नई की टीम को एक और बड़ा झटका मिला है। चेन्नई सुपर किंग्स के एक प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम (फाइल फोटो)
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम (फाइल फोटो)


अबु धाबीः पहले से ही अपनी परफोर्मेंस के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे चेन्नई सुपर किंग्स टीम को एक और बड़ा झटका मिला है। टीम के प्रमुख ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) चोट लगने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 

आलराउंडर ड्वेन ब्रावो टूर्नामेंट से बाहर
आलराउंडर ड्वेन ब्रावो के ग्रोइन चोट के कारण आईपीएल के शेष सत्र से बाहर हो जाने से गहरा झटका लगा है। वेस्ट इंडीज के ब्रावो अब आईपीएल छोड़कर स्वदेश लौटेंगे। ब्रावो को ग्रोइन चोट 17 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच के दौरान लगी थी। इस चोट के कारण ब्रावो उस मैच में आखिरी ओवर नहीं फेंक पाए थे और चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था।

ड्वेन ब्रावो


सीएसके के सीईओ ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी खुद सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने दी है। उन्होंने कहा- नहीं, ब्रावो आगे और कोई मैच नहीं खेलेंगे और ग्रोइन इंजरी की वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। वो एक-दो दिन में वापस लौटेंगे। ये खबर सीएसके के लिए किसी बुरे सपने से ज्यादा नहीं होगी। अब देखना होगा की आने वाले समय में सीएसके की टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।










संबंधित समाचार