कर्नाटक में बड़ा सड़क हादसा, कार-एसयूवी की भिड़ंत में चार लोगों की दर्दनाक मौत

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार को एक राजमार्ग पर कार और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) की भिड़ंत में एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2023, 6:53 PM IST
google-preferred

मैंगलुरु: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार को एक राजमार्ग पर कार और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) की भिड़ंत में एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना उप्पिनंगडी-सुब्रह्मण्य राज्य राजमार्ग पर नेत्तना पुल के पास अपराह्न में हुई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में कार में सवार दो पुरुषों, एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। सभी बेलूर के निवासी थे। जबकि एसयूवी में हासन जिले के निवासी सवार थे। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

No related posts found.