Vietnam: बड़ा सड़क हादसा, दुर्घटना में आठ की मौत

वियतनाम के मध्य प्रांत क्वांग नाम में मंगलवार तड़के एक ट्रैक्टर-ट्रेलर एवं 16 यात्रियों वाली एक वैन के आपस में टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2023, 11:11 AM IST
google-preferred

हनोई: वियतनाम के मध्य प्रांत क्वांग नाम में मंगलवार तड़के एक ट्रैक्टर-ट्रेलर एवं 16 यात्रियों वाली एक वैन के आपस में टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।

ट्रैक्टर-ट्रेलर सुबह चार बजे क्वांग नाम प्रांत में नुई थान जिला के ताम हीप कम्यून के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 1ए पर जा रहा था जब यह दुर्घटना हुई। वैन विपरीत दिशा में क्वांग नगई प्रांत से दा नांग शहर के रास्ते में आ रही थी।

क्वांग नाम वियतनाम के मध्य में स्थित क्वांग नगाई से लगभग 100 किमी उत्तर में और दा नांग के दक्षिण में स्थित है।नुई थान जिले की पीपुल्स कमेटी के अध्यक्ष ले वान सिंह ने कहा कि मरने वालों में छह की मौके पर ही मौत हो गई और दो की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

बुरी तरह क्षतिग्रस्त यात्री वैन को दुर्घटना के बाद उलटा देखा गया। दुर्घटना के कारणों की आगे की जांच की जा रही है।

आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले साल वियतनाम में 11,400 से अधिक यातायात दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 6,384 लोग मारे गए और 7,800 से अधिक घायल हुए। (वार्ता)

No related posts found.