मोदी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल: स्मृति ईरानी से छीना गया.. सूचना और प्रसारण मंत्रालय, पीयूष गोयल नये वित्त मंत्री

मनोज टिबड़ेवाल आकाश

सोमवार को एक चौंकाने वाले फैसले के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कई सहयोगी मंत्रियों के विभागों में फेरबदल कर दिया। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फेरबदल रहा स्मृति ईरानी को सूचना और प्रसारण मंत्रालय से हटाया जाना। एक्सक्लूसिव खबर..

स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी


नई दिल्ली: सोमवार को एक चौंकाने वाले फैसले के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कई सहयोगी मंत्रियों के विभागों में फेरबदल कर दिया। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फेरबदल रहा स्मृति ईरानी को सूचना और प्रसारण मंत्रालय से हटाया जाना। 

पूरा फेरबदल--

1. अरुण जेटली के बीमारी से ठीक होने तक रेल मंत्री पीयूष गोयल को मिली वित्त और कारपोरेट मामलों के मंत्रालय की बहुत बड़ी जिम्मेदारी

2. स्मृति ईरानी को सूचना और प्रसारण मंत्रालय से हटाया गया, अब सिर्फ कपड़ा मंत्री रहेंगी। डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों जिस तरह से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का विवाद हुआ था, यह एक बड़ा कारण बना स्मृति ईरानी से सूचना और प्रसारण मंत्रालय को छीने जाने का।

3. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को मिला सूचना और प्रसारण मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार

4. एसएस अहलूवालिया को पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी से हटाकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी का राज्यमंत्री बनाया गया

5. के. अल्फोंस से इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री का कार्यभार हटाया गया अब सिर्फ पर्यटन मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी संभालेंगे










संबंधित समाचार