अतीक की बहन आयशा के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, मेरठ स्थित घर की हुई कुर्की, ईनामी बदमाश गुड्डू मुस्लिम को दी थी पनाह, जाने पूरा मामला
उमेशपाल हत्याकांड में फरार चल रही माफिया अतीकअहमद की बहन आयशा और उसके पति पर साजिश में शामिल होने और शूटरों को पनाह देने का आरोप है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेरठ: उमेशपाल हत्याकांड में शूटरों की आर्थिक और भागने में मदद करने के मामले में पुलिस ने अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के मेरठ के भवानी नगर स्थित घर को कुर्क कर दिया है। उमेश पाल की हत्या करने के बाद गुड्डू मुस्लिम आयशा नूरी के घर में पनाह लेने गया था। सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम का स्वागत करते आयशा का पति डॉ. अखलाक दिख रहा था। डाॅ. अखलाफ अभी जेल में बंद है।
एसटीएफ ने खुलासा किया कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की बहन आयशा नूरी और उसके पति अखलाक ने पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम को वारदात के बाद घर में शरण दी थी। इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने मेरठ में माफिया अतीक अहमद की बहन के घर कुर्की की
वारदात के बाद अखलाक ने नोटों से भरा बैग भी गुड्डू मुस्लिम को दिया था। तब से गुड्डू लापता चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की बहन आयशा नूरी संलिप्तता होन पर पुलिस ने उसे वांछित किया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के बाद आयशा और उसकी बेटी प्रयागराज भी आई थीं। दोनों को कई बार साथ में देखा गया था। आयशा को जब नामजद किया गया तो उसकी बेटी भी साथ में ही फरार हो गई थी।
यह भी पढ़ें |
मेरठः बच्ची के मुंह में बम फटने से हालत गंभीर..आरोपी की धरपकड़ तेज
पुलिस ने बताया कि आयशा की बेटी के साथ अतीक के बेटे असद का निकाह भी होना था। दोनों परिवार इस रिश्ते के लिए राजी हो गए थे। पुलिस आयशा की बेटी के खिलाफ साक्ष्यों को जुटा रही है।