बड़ी खबर: महराजगंज में सुशासन दिवस के दिन ब्लॉक परिसर में आयरन सिरप फेंकने के मामले में वार्ड ब्वॉय बर्खास्त, ANM, फार्मासिस्ट समेत CHC अधीक्षक पर बड़ी कार्यवाही

सुशासन दिवस के दिन ब्लॉक परिसर में आयरन फेंकने के मामले में बड़ी कार्यवाही हुई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2025, 6:31 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सेवा सुरक्षा सुशासन दिवस के अवसर पर ब्लॉक परिसर में आयरन सिरप फेंके जाने के मामले में सीएमओ एके शुक्ला ने बड़ी कार्यवाही की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बीते 27 मार्च को निचलौल में सेवा सुरक्षा सुशासन दिवस मनाया जा रहा था। कार्यक्रम समाप्ति के बाद ब्लॉक परिसर के आयरन सिरप फेंका हुआ पाया गया। जानकारी के बाद सीएमओ ने जांच का आदेश दिया था।

जांच में वार्ड ब्वॉय मुकेश गुप्ता, ANM पुनीता मद्धेशिया, सरिता कुशवाहा और फार्मासिस्ट श्रीनिवास पटेल समेत कुल चार लोग दोषी पाए गए। 

तत्काल वार्ड ब्वॉय को बर्खास्त करते हुए एक ANM का एक वर्ष का वेतन बाधित तो दूसरे ANM का एक वर्ष का 5 प्रतिशत वार्षिक बढोतरी बाधित करते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर उमेश चंद सिंह को चेतावनी देते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए महानिदेशक, शासन को पत्र भेज दिया गया है। सीएमओ के इस कार्यवाही से स्वास्थ्य कहकमे ने हड़कंप मचा हुआ है।