यूपी की बड़ी खबर: भ्रष्टाचार के आरोपों में इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन जज बर्खास्त, पांच जजों के खिलाफ हुई जांच

डीएन ब्यूरो

इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रशासनिक समिति में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर हुई सुनवाई के बाद तीन जजों को बर्खास्त कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन जजों पर कार्रवाई (फाइल फोटो)
इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन जजों पर कार्रवाई (फाइल फोटो)


प्रयागराज:  भ्रष्टाचार मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के तीन जजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। हाई कोर्ट की प्रशासनिक समिति में हुई सुनवाई के बाद भ्रष्टाचार के आरोपों में उच्च न्यायालय के तीन जजों को बर्खास्त कर दिया गया है। जांच के बाद दो जजों को क्लीन चिट दे दी गई है। 

यह भी पढ़ें | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 15 दिन में दोबारा किये जजों के बंपर तबादले, गोरखपुर, भदोही, मैनपुरी, हापुड़, ललितपुर, बलरामपुर, औरैया के जिला जज बदले गये

भ्रष्टाचार के के मामले को लेकर हाईकोर्ट के 5 जजों की जांच की जा रही थी। हाई कोर्ट की प्रशासनिक समिति में हुई सुनवाई में तीन जजों को दोषी पाया गया और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। जांच के बाद 2 जजों को क्लीन चिट दे दी गई।

यह भी पढ़ें | बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, धर्मेंद्र यादव ने हाईकोर्ट में डाली याचिका










संबंधित समाचार