Site icon Hindi Dynamite News

SC on MP Crisis: मध्य प्रदेश सियासत पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ी खबर..

मंगलवार को मध्य प्रदेश सियासत को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है। आज सुनवाई के दौरान बीजेपी की ओर से मुकुल रोहतगी ने अदालत में अपना पक्ष रखा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
SC on MP Crisis: मध्य प्रदेश सियासत पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ी खबर..

नई दिल्लीः  मध्य प्रदेश सियासी हलचल के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार को स्टैंडिंग काउंसिल के जरिए नोटिस जारी किया है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी और स्पीकर को भी नोटिस जारी किया गया है। इसी के साथ सुनवाई को कल तक के लिए टाल दिया गया है और अब बुधवार को इस मामले पर सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ेंः Political Crisis of MP- राज्यपाल ने CM कमलनाथ को भेजा फ्लोर टेस्ट का खत, कहा..

बता दें कि सुनवाई के दौरान बीजेपी की ओर से मुकुल रोहतगी ने अदालत में कहा कि ये पूरा मामला लोकतंत्र को जीवित रखने को लेकर है, लेकिन दूसरा पक्ष इस मामले में कृतज्ञता नहीं दिखा रहा है। इस दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मीडियाकर्मियों को कोर्ट में आने से नहीं रोका गया होगा, जिसपर उन्हें जानकारी दी गई कि कुछ मीडियाकर्मियों को अदंर आने की इजाजत है।

यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh Political Update- हर कोई जानने को उतावला सुप्रीम कोर्ट क्या देगा मध्य प्रदेश को लेकर फैसला

वहीं सोमवार को राज्यपाल लालजी टंडन की ओर से कमलनाथ सरकार को 17 मार्च तक बहुमत साबित करने को कहा था। विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। 

Exit mobile version