Madhya Pradesh Political Update: हर कोई जानने को उतावला सुप्रीम कोर्ट क्या देगा मध्य प्रदेश को लेकर फैसला
मध्य प्रदेश में सियासी उथल-पुथल अभी भी जारी है। जहां एक तरफ विधानसभा को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ने फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। अब देखना ये है कि मंगलवार को मध्य प्रदेश की सियासत क्या बड़ी करवट लेगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
भोपालः मध्य प्रदेश की सियासत ने एक और बड़ी करवट ली है। राज्य में विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यानी सोमवार को कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट से बच गई।
BJP leader Shivraj Singh Chouhan: The Chief Minister is running away from the trust vote as he knows that the govt lacks majority. BJP has the majority&we've appealed the Governor to order conduct floor test at the earliest. He has assured us to protect our constitutional rights. pic.twitter.com/laW1ajZRRR
यह भी पढ़ें | उच्चतम न्यायालय ने शशिकला के खिलाफ तत्काल सुनवाई से इनकार किया
— ANI (@ANI) March 16, 2020
वहीं दूसरी ओर विधानसभा स्थगित होने के बाद सदन में भारी हंगामा होने लगा, और भाजपा ने फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की जाएगी। शिवराज सिंह चौहान की तरफ से सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की गई है।
Madhya Pradesh Leader of Opposition Gopal Bhargava: We have submitted an affidavit of 106 MLAs to the Governor today. All BJP MLAs were present before him today. https://t.co/ViowRBm6EP pic.twitter.com/PM3n0thmRF
यह भी पढ़ें | आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला को 4 साल की कैद, 10 करोड़ का जुर्माना
— ANI (@ANI) March 16, 2020
जानकारी के मुताबिक अब कांग्रेस भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर सकती है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बेंगलुरु में जिन विधायकों को रखा गया है, उनको लेकर अदालत में याचिका दाखिल की गई है। कांग्रेस के 16 विधायक कहां पर हैं, इसकी अभी ठोस जानकारी नहीं है इसको लेकर कांग्रेस याचिका दाखिल कर सकती है।