गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर लिया कड़ा एक्शन

गोरखपुर में पुलिस ने विभाग में हो रही लापरवाही के चलते कड़ा एक्शन लिया है। जिसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 April 2025, 4:57 PM IST
google-preferred

गोरखपुर : गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डॉ. गौरव ग्रोवर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कैंट में तैनात उपनिरीक्षक रामानुज सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। रामानुज सिंह कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चौकी इंचार्ज के कार्य व्यवहार और कार्यप्रणाली को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। आरोप है कि उपनिरीक्षक ड्यूटी के प्रति गंभीर नहीं थे और कई बार नियमों का उल्लंघन किया गया।  मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने न सिर्फ उन्हें तत्काल निलंबित किया, बल्कि उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए।

पुलिस महकमे में संदेश

इस त्वरित कार्रवाई को महकमे में सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने स्पष्ट किया है कि पुलिस महकमे में अनुशासन सर्वोपरि है और अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति विमुख पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जांच के बाद और भी सख्त कार्रवाई 

अगर विभागीय जांच में सब इंस्पेक्टर रामानुज सिंह यादव पर लगे आरोप साबित होते हैं तो उनके खिलाफ निलंबन से लेकर अन्य दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। फिलहाल जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा गया है।

महकमे में हड़कंप, कार्रवाई बनी नजीर

गोरखपुर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और इस घटना को अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए चेतावनी और नजीर के तौर पर देखा जा रहा है। एसएसपी की इस सख्त कार्यशैली को महकमे में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

Published : 
  • 5 April 2025, 4:57 PM IST