बड़ी खबर: महराजगंज कोतवाली के सामने बांसपार जाने वाले मार्ग पर अवैध अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर जिला प्रशासन हुआ सख्त

डीएन संवाददाता

डाइनामाइट न्यूज़ पर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। डीएम के एक पत्र के बाद महराजगंज कोतवाली के सामने बांसपार जाने वाले मार्ग पर अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने की संभावना प्रबल हो गयी है। पूरी खबर

कोतवाली के सामने हटेगा अतिक्रमण, उड़ी नींद
कोतवाली के सामने हटेगा अतिक्रमण, उड़ी नींद


महराजगंज: जिलाधिकारी ने 17 सितंबर 2022 को पत्रांक संख्या 2442/ओएसडी-2022-23 के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के बाद हड़कंप की स्थिति है। 

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पत्र में लिखा गया है कि महराजगंज कोतवाली के सामने बांसपार जाने वाले मार्ग पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। आये दिन बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

अतिक्रमणकारियों की उड़ी नींद

न ही उपरोक्त अतिक्रमण का विवरण एंटी भू-माफिया पोर्टल पर दर्ज किया गया है। यह स्थिति बेहद आपत्तिजनक है। अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाये।










संबंधित समाचार