Karnataka: बेंगलुरु जलापूर्ति और सीवेज बोर्ड की बड़ी लापरवाही, पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए बेंगलुरु जलापूर्ति और सीवेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) द्वारा गोल्लारहट्टी में खोदे गए गड्ढे में ढाई साल के एक बच्चे की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बेंगलुरु जलापूर्ति और सीवेज बोर्ड द्वारा खोदा गया गड्ढा
बेंगलुरु जलापूर्ति और सीवेज बोर्ड द्वारा खोदा गया गड्ढा


बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए बेंगलुरु जलापूर्ति और सीवेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) द्वारा गोल्लारहट्टी में खोदे गए गड्ढे में ढाई साल के एक बच्चे की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गड्ढे में पानी भरा था।

बच्चे के माता-पिता ने आरोप लगाया कि कार्यस्थल पर चेतावनी देने का कोई बोर्ड नहीं लगा था और न ही कोई सुरक्षा उपाय किया गया था।

पुलिस ने बताया कि मृत बच्चे के माता-पिता की शिकायत के आधार पर बीडब्ल्यूएसएसबी के इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।










संबंधित समाचार