पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के शुद्ध लाभ में 42 फीसदी की बड़ी उछाल, पढिये लाभ के सौदे की पूरी कहानी

सरकारी गैर-बैंकिंग ऋणदाता पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 42.66 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,128.63 करोड़ रुपये हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2023, 6:28 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिग्गज सरकारी गैर-बैंकिंग ऋणदाता कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 42.66 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,128.63 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,295.90 करोड़ रुपये था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी की कुल आमदनी 2022-23 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर छह प्रतिशत वृद्धि के साथ 20,074.11 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,873.55 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने कहा कि “पीएफसी समूह का शुद्ध लाभ संपूर्ण वित्त वर्ष 2022-23 में 13 प्रतिशत वृद्धि के साथ 21,179 करोड़ रुपये रहा, जो 2021-22 में 18,768 करोड़ रुपये था।”

पीएफसी के चेयरमैन एवं सीएमडी ने जतायी प्रसन्नता
पीएफसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर एस ढिल्लों ने शुद्ध मुनाफे पर प्रसन्नता जताने के साथ इस बात पर भी खुशी जातायी कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में अपने कारोबार में कोविड-19 की पहले जैसी वाली तेज गति फिर से प्राप्त कर ली है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने लोन एसेट बुक में भी डबल डिजिट (दोहरे अंकों) वाली बढ़ोत्तरी दर्ज की है और हम इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में भी लगातार तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं।

कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 में 1,11,981 करोड़ रुपये रही, जो 2021-22 में 96,275 करोड़ रुपये थी।

पीएफसी की निदेशक (वित्त) परमिंदर चोपड़ा ने कहा वर्ष 2023 पीएफसी के कारोबार के लिए पुनरुत्थान का वर्ष रहा है, क्योंकि हमने स्वयं के बनाये अपने पुराने रिकॉर्ड को पार कर लिया है और 11,605 करोड़ रुपये का सर्वकालिक उच्च वार्षिक लाभ हासिल किया। उन्होंने कहा कि यह उत्कृष्ट उपलब्धि हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है और यह हमारे भविष्य के प्रयासों के लिए एक मजबूत आधार तैयार करने वाला है। 

Published : 

No related posts found.