फिनोलेक्स केबल्स के शुद्ध लाभ में बड़ा उछाल, जानिये पूरा अपडेट

फिनोलेक्स केबल्स का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़कर 132.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 August 2023, 5:39 PM IST
google-preferred

मुंबई: फिनोलेक्स केबल्स का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़कर 132.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 95.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

पुणे मुख्यालय वाली कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आय सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 1,204.3 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी ने बताया कि इस दौरान बिजली के तारों का कारोबार 29 प्रतिशत बढ़ा, जबकि धातु-आधारित उत्पादों की बिक्री में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ऑप्टिकल फाइबर केबल का कारोबार 50 प्रतिशत बढ़ा।

No related posts found.