दिल्ली के जीएसटी संग्रह में बड़ी उछाल, 15 प्रतिशत बढ़ा राजस्व, जानिये क्या बोले केजरीवाल

दिल्ली सरकार का जीएसटी संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 15 प्रतिशत बढ़ा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि ईमानदार शासन से राजस्व बढ़ता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 July 2023, 11:51 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार का जीएसटी संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 15 प्रतिशत बढ़ा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि ईमानदार शासन से राजस्व बढ़ता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले पांच वर्षों में माल और सेवा कर (जीएसटी) का पहली तिमाही का संग्रह लगभग दोगुना हो गया है। उनके मुताबिक, यह 2018-19 में 4,419.71 करोड़ रुपये था जो 2023-24 में 8,028.91 करोड़ रुपये हो गया।

केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, ‘‘दिल्ली में पहली तिमाही के जीएसटी संग्रह में पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई है। इस तरह हमारे पास दिल्ली के लोगों के लिए अधिक स्कूल, अधिक अस्पताल, अधिक बुनियादी ढांचा बनाने के लिए पैसा होगा।”

उन्होंने कहा, “सरकारें अक्सर कहती हैं कि उनके पास अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाने के लिए पैसे नहीं हैं। लेकिन दिल्ली में हमारी सरकार ने दिखाया है कि ईमानदार शासन से राजस्व बढ़ता है।”

इस बाबत वित्त मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता कर दावा किया कि केजरीवाल सरकार ने पूरे देश के लिए ईमानदारी की मिसाल कायम की है।

Published : 
  • 7 July 2023, 11:51 AM IST

Related News

No related posts found.