Bihar Police: बिहार में ठगी के बड़े खेल का भंडाफोड़, पुलिस ने आरोपियों पर की सख्त कार्रवाई
बिहार के पूर्णियां जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया। इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में एक प्रमुख ब्रांड की नकली मोटर ऑयल का उत्पादन करके उसे बाजार में बेचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर तैयार मोटर ऑयल से भरे ड्रम, खाली एक लीटर के डब्बे, कैप, कंपनी के स्टीकर और अन्य उपकरणों को बरामद किया गया है। ईंट साड़ी में मधुबनी थाना की पुलिस ने गुरुवार को मौलवी टोला स्थित एक आवास में छापेमारी की। जो एक कंपनी के अधिकारी की सूचना पर की गई।
पुलिस ने कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम
यह भी पढ़ें |
Crime Bihar : बिहार के पूर्णिया में हत्याकांड से दहला दिल, आंखों में मिर्च पाउडर से तड़पाया, जानें पूरा मामला
पुलिस ने मौके से वाहन चलाने के लिए उपयोग किए गए मोटर ऑयल और उसे परिष्कृत करने के लिए मशीनें भी जब्त की हैं। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में मो. बाबर और मो. अजहर नामक दो भाईयों के घर से मोटर ऑयल प्राप्त हुआ है। कंपनी के अधिकारी की शिकायत के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कैसे देते थे ठगी को अंजाम
उल्लेखनीय है कि अधिकारियों की जांच में पता चला कि आरोपी नकली मोटर ऑयल को रिफाइन कर उसमें रंग मिलाता था। कोलकाता से आए कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक देवाशीष दत्त ने कहा कि पूर्णिया में यह सूचनाएं लगातार मिल रही थीं कि एक व्यक्ति ब्रांडेड कंपनी के नाम पर दुकानों में नकली ऑयल की आपूर्ति कर रहा है। सूचना की जांच के बाद यह मामला सही पाया गया।
यह भी पढ़ें |
Naxalite Arrested : पटना में कुख्यात नक्सली रामइकबाल मोची गिरफ्तार, जानिये पूरा अपराधनामा
आरोपी का यह गोरखधंधा पिछले लगभग दो वर्षों से चल रहा था। उनकी गतिविधियों के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वह पहले बस स्टैंड के निकट एक घर से मोटर ऑयल का कारोबार कर रहा था, लेकिन हाल ही में मौलवी टोला स्थित अपने घर में यह काम कर रहा था।
पुलिस की जांच में केवल एक ही ब्रांड के नकली मोटर ऑयल के डब्बे नहीं बल्कि विभिन्न कंपनियों के नाम पर भी ऑयल से भरे ड्रम पाए गए। यह सब इस बात की पुष्टि करता है कि यह धंधा सुसंगठित तरीके से चलाया जा रहा था। आरोपी के परिवारजनों का कहना है कि तैयार किया गया मोटर ऑयल केवल पंपिंग सेट मशीन में प्रयोग होता है। लेकिन सवाल उठता है कि अगर ऐसा था तो बिना उपयोग के सैकड़ों खाली डब्बे कैसे बरामद हुए?