बसपा को बहुत बड़ा झटका: आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से बसपा विधायक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली ने विधायकी और नेता विधानमंडल दल के पद से दिया इस्तीफा
तीन जून को बसपा प्रमुख मायावती ने आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से बसपा विधायक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली को नेता विधान मंडल दल नियुक्त किया था और आज उन्होंने इस पद समेत अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर सनसनी मचा दी। यह बड़ी खबर सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर
आजमगढ़: तीन जून को बसपा प्रमुख मायावती ने आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से बसपा विधायक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली को नेता विधान मंडल दल नियुक्त किया था और आज उन्होंने इस पद समेत अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर सनसनी मचा दी।
BSP MLA Shah Alam tenders his resignation to party chief Mayawati.
"In the meeting with you on 21st Nov, I felt that you are not satisfied despite my devotion & honesty towards the party...I don't want to be a burden to the party if my leader is not satisfy with me or my work."यह भी पढ़ें | मायावती ने जीतने वाले विधायकों को दिल्ली बुलाया.. बीजेपी को समर्थन नहीं देगी बसपा
— Dynamite News (@DynamiteNews_) November 25, 2021
अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद बसपा खेमे में सनसनी मच गयी है।
लालजी वर्मा के हटने के बाद गु्डू जमाली को बसपा का नेता विधान मंडल दल बनाया गया था।
यह भी पढ़ें |
यूपीः बसपा के 9 बागी विधायक आज सपा में हो सकते हैं शामिल, करेंगे अखिलेश यादव से मुलाकात
जमाली 2012 और 2017 में लगातार विधायक चुने जाते रहे हैं। जमाली ने बसपा प्रमुख को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि 21 नवंबर की बैठक में मायावती ने उनकी निष्ठा पर संदेह व्यक्त किया, जिससे आहत होकर वे इस्तीफा दे रहे हैं।