पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा का बड़ा एलान ,नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने शनिवार को कहा कि वह अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 January 2024, 9:21 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने शनिवार को कहा कि वह अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

जनता दल (सेक्युलर) के संरक्षक देवेगौड़ा (90) ने कहा कि वह चुनाव में उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देवेगौड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मैं अब 90 साल का हो गया हूं। हमें जो भी सीट मिलेंगी, जहां भी जरूरी होगा, मैं वहां जाऊंगा। मेरी स्मरण शक्ति ठीक है और मैं चुनाव में प्रचार करूंगा।’’

जद (एस) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष एच. डी. कुमारस्वामी के लोकसभा चुनाव लड़ने के संबंध में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहेंगे उसका पालन किया जायेगा।

देवेगौड़ा ने अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले 11 दिन का विशेष अनुष्ठान करने के लिए मोदी की प्रशंसा की।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह 22 जनवरी को अपनी पत्नी चेन्नम्मा के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।

देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी की नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मुलाकात के बाद जद (एस) पिछले साल सितंबर में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गई थी।

दोनों दलों ने कहा है कि वे कर्नाटक में आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगे।

पिछले साल मई में 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में, जद (एस) का प्रदर्शन खराब रहा था और इसने केवल 19 सीट पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस को 135 और भाजपा को 66 सीट हासिल हुई थी

Published : 
  • 13 January 2024, 9:21 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement