

झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार की सुबह एक कार के पुल से गिर जाने की घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
देवघर: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार की सुबह एक कार के पुल से गिर जाने की घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब वाहन पुल से सिकटिया बैराज में गिर गया।
डुंगडुंग ने कहा, ‘‘कार के पुल से बैराज में गिरने की घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और चालक घायल हो गया।’’
उन्होंने बताया कि गाड़ी देवघर के सारठ स्थित आसनसोल संकुल गांव से गिरिडीह जा रही थी।
पुलिस ने कहा, ‘‘हादसा तब हुआ जब परिवार का एक सदस्य, जो पेशे से इंजीनियर था, सेल्फी लेने के लिए वाहन चलाने लगा और नियंत्रण खो दिया।’’
No related posts found.