बाइडन की टीम ने कहा है कि मोदी के साथ वार्ता के बाद मीडिया को सवाल नहीं पूछने दिए गए: कांग्रेस

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की टीम ने कहा है कि कई अनुरोधों के बावजूद भारत ने यहां उनकी द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की टीम ने कहा है कि कई अनुरोधों के बावजूद भारत ने यहां उनकी द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन 9 एवं 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रपति बाइडन की टीम का कहना है कि कई अनुरोधों के बावजूद भारत ने दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को बाइडन और प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी।”

रमेश ने कहा, “राष्ट्रपति बाइडन अब 11 सितंबर को वियतनाम में अपने साथ मौजूद मीडिया के सवालों का जवाब देंगे। बिल्कुल भी आश्चर्य की बात नहीं है। मोदी-शैली में लोकतंत्र ऐसे ही चलता है।”

बाइडन के दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री आवास पर दोनों नेताओं के बीच आज शाम द्विपक्षीय बैठक हुयी।

 










संबंधित समाचार