जो बिडेन ने इस तरह जताया अमेरिकी जनता को आभार

अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले जो बिडेन ने अपने प्रतिद्वंदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों से उन्हें मौका देने के लिए कहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 November 2020, 9:35 AM IST
google-preferred

मास्को: अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले जो बिडेन ने अपने प्रतिद्वंदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों से उन्हें मौका देने के लिए कहा है।

उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, 'आप सब में से जिन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प को वोट दिया, मैं आपकी निराशा को समझ सकता हूं। लेकिन हमें एक दूसरे को मौका देना चाहिए। अब समय गया है कि माहौल को हल्का करें। एक-दूसरे की बात को फिर से सुना जाए। हमें विकास करने के लिए अपने विरोधियों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार करना बंद करना होगा। वे हमारे दुश्मन नहीं हैं, वे अमेरिकी हैं।'

गौरतलब है कि अमेरिका राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। हालांकि कई अमेरिकी मीडिया हाउस जो बिडेन को राष्ट्रपति प्रोजेक्ट कर चुके हैं।

इससे पहले जो बिडेन ने सब के साथ मिलकर काम करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि वह किसी पार्टी के राष्ट्रपति नहीं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति हैं।(वार्ता )