बीआईसी के कर्मचारियों को शनिवार से मिलेगा लंबित बकाया

डीएन ब्यूरो

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन के कर्मचारियों के लंबित बकाये का शनिवार से भुगतान किया जाएगा।

कंपनी ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन (फाइल)
कंपनी ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन (फाइल)


नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन के कर्मचारियों के लंबित बकाये का शनिवार से भुगतान किया जाएगा।

कपड़ा मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन (बीआईसी) के 1,101 कर्मचारी इस राशि के वितरण से लाभांवित होंगे। उन्हें 80.17 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया वेतन एवं सेवानिवृत्ति से जुड़े लाभ के मद में किया जाएगा।

इस कंपनी के दोनों कारखानों में उत्पादन वर्ष 2009 में ही बंद हो जाने के बाद से इसके कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई थीं। ऐसी स्थिति में बकाया राशि मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

मंत्रालय ने कहा कि बीआईसी कर्मचारियों के लंबित बकाये के भुगतान के लिए बजट में वित्तीय प्रावधान किया गया था।

बीआईसी के कानपुर में लालइमली और पंजाब के धारीवाल में दो कारखाने हैं। इन कारखानों में उत्पाद ठप है। इस कंपनी की स्थापना 1876 में की गई थी।

 

 










संबंधित समाचार