Gujarat Swearing-in Ceremony: भूपेंद्र पटेल बने गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री, अन्य मंत्रियों ने भी ली शपथ, पीएम मोदी समेत कई नेता रहे मौजूद

भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बन गये हैं। पटेल ने पीएम मोदी समेत कई नेताओं की मौजूदगी में आयोजित भव्य समारोह में सीएम पद की शपथ ली। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अपडेट

Updated : 12 December 2022, 2:10 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: विधायक दल के नेता चुने गये भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बन गये हैं। सोमवार को भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। सीएम पटेल के अलावा 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पटेल को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और नेता मौजूद रहे।  

भूपेंद्र पटेल के बाद 16 मंत्रियों ने भी शपथ में, जिनमें 8 कैबिनेट मंत्री, 2 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 6 राज्य मंत्री शामिल हैं।

गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

गुजरात में 27 साल से राज कर रही भाजपा सरकार के नये कार्यकाल की ताजपोशी और शपथग्रहण समारोह के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मंत्री राजनाथ सिंह, भजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत पार्टी के कई नेता भी शामिल रहे।

Published : 
  • 12 December 2022, 2:10 PM IST

Related News

No related posts found.