Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में रणवीर के खिलाफ प्रदर्शन, आलिया ने भी नहीं किया महाकालेश्वर का दर्शन, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि प्रशासन ने सभी के लिए दर्शनों के बंदोबस्त किए थे, दोनों कलाकारों ने विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए खुद ही दर्शन नहीं किए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा


भोपाल: फिल्म कलाकार रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के बिना लौट जाने पर उठे विवाद के बीच गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि प्रशासन ने सभी के लिए दर्शनों के बंदोबस्त किए थे, दोनों कलाकारों ने विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए खुद ही दर्शन नहीं किए।

यह भी पढ़ें: सुकमा में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि किसी पर भी दर्शन के लिए काेई रोक नहीं थी। दोनों कलाकारों के साथियों ने मंदिर में दर्शन किए। प्रशासन ने सभी के लिए पूरी व्यवस्था की थी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: निचलौल तहसील के धमउर मटरा गांव से सटे आधा-दर्जन गांवों में घुसा नहर का पानी, मचा हाहाकार

प्रशासन ने दोनों से दर्शन का भी आग्रह किया, लेकिन प्रदर्शन को देखते हुए दोनों खुद ही महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए नहीं गए।इसके साथ ही गृह मंत्री ने बिना किसी का नाम लिए ये भी कहा कि लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले शब्दों का प्रयोग कलाकारों को नहीं करना चाहिए।

फिल्म ब्रह्मास्त्र के रिलीज होने के पहले ये दोनों फिल्म कलाकार कल श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। इसी बीच कई हिंदूवादी संगठनों को दोनों के यहां आने के बारे में खबर मिल गई, जिसके बाद संगठनों ने दोनों के विरोध में प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। इन परिस्थितियों में इन दोनों कलाकारों ने मंदिर के दर्शन नहीं किए।

हालांकि फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और विधिविधान से पूजा की।बताया जा रहा है कि कई संगठन रणवीर कपूर के गौमांस पर दिए कथित बयान को लेकर उनका विरोध कर रहे थे।(वार्ता)










संबंधित समाचार