Bhopal NEWS: प्रज्ञा सिंघ ठाकुर के खिलाफ अदालत ने किया 10,000 रुपये का जमानती वारंट जारी
मुंबई कोर्ट ने भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंघ के खिलाफ ने जारी किया जमानती वारंट। मुंबई की विशेष एनआईए अदालत ने सोमवार को मालेगांव 2008 विस्फोट मामले की सुनवाई की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मुंबई की एनआईए अदालत ने भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंघ के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोर्ट ने सोमवार को मालेगांव 2008 विस्फोट मामले की सुनवाई की और मामले की जांच करते हुए ये वारंट जारी किया है।
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: विशेष एनआईए अदालत ने पाकिस्तान में छिपे 13 आतंकवादियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया
यह भी पढ़ें: MPPSC Main Exam 2023 : इंदौर में आज से शुरू MPPSC परीक्षा आज से शुरू, जानिए पूरी रिपोर्ट
क्यो जारी हुआ जमानती वारंट
मुंबई कोर्ट ने मालेगांव 2008 विस्फोट मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के पेशी अदालत में अनुपस्थित होने पर 10,000 रुपये का जमानती वारंट जारी किया है। प्रज्ञा सिंह ठाकुर मामले में आरोपी साबित हुई हैं और अदालत के आदेश के बावजूद सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हुई थी।
यह भी पढ़ें |
नई दिल्ली: एनआईए की विशेष अदालत ने आतंकी संगठन के सदस्य को पांच साल कैद की सजा सुनाई
मालेगांव 2008 विस्फोट मामले में दर्ज हुआ मामला
29 सितंबर 2008 को मुंबई से 200 किमी दूर उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में एक मस्जिद के पास बाइक में धमाका हुआ था। इस धमाके में करीब 6 लोगों की मौत हुई थी।और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। यह मामला ट्रांसफर 2011 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया गया था। उससे पहले महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ता यानी एटीएस द्वारा जांच की गई थी।