Madhya Pradesh: गजट अधिसूचना के बावजूद भी बालगृहों में शुरू नहीं होगी यह योजना
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बालगृहों और संप्रेषण गृहों में किशोरों को अंडे और चिकन परोसने की अधिसूचना जारी होने के 10 दिन बाद रविवार को कहा कि इसे लागू नहीं किया जाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
भोपाल: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बालगृहों और संप्रेषण गृहों में किशोरों को अंडे और चिकन परोसने की अधिसूचना जारी होने के 10 दिन बाद रविवार को कहा कि इसे लागू नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मणिपुर में जदयू के पांच विधायकों को लेकर भाजपा पर धन-बल का प्रयोग करने का आरोप
यह भी पढ़ें |
आदिवासी, दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर दोहरा चरित्र दिखा रही है कांग्रेस: मप्र के गृह मंत्री
राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी मध्य प्रदेश किशोर न्याय (बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण) नियम की राजपत्र अधिसूचना में राज्य के बालगृहों और संप्रेषण गृहों में किशोरों को परोसे जाने वाले भोजन की सूची में चिकन और अंडे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें महंगाई पर कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली
यह भी पढ़ें |
अंजू के पाकिस्तान जाने के पीछे ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’ का एंगल, जांच करेगी पुलिस, जानिये पूरा अपडेट
गजट अधिसूचना 25 अगस्त को प्रकाशित हुआ था और मध्य प्रदेश शासकीय मुद्रण और लेखन सामग्री विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
रविवार को यहां जब पत्रकारों ने मिश्रा से अधिसूचना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में नहीं चलेगा अंडे का फंडा और इसे किसी भी हालत में चलने भी नहीं देंगे। ये जो विषय आया है, मेरे ख्याल से भ्रम की स्थिति है। सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन भी नहीं है और इसे लागू भी नहीं किया जाएगा। (भाषा)