Bhopal: बिजली गुल होने से 3 कोरोना मरीजों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े हमीदिया अस्पताल में बिजली चले जाने से तीन मरीजों की मौत हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Updated : 12 December 2020, 2:20 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां बीती रात बिजली चली जाने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट वाले कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गई। बिजली जाने के कुछ देर बाद ही वेंटिलेटर बंद हो गए। 

बताया जा रहा है कि बिजली जाने के कुछ ही देर बाद जनरेट भी बंद हो गया। जिसकी वजह से वेंटिलेटर सपोर्ट वाले तीन कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। 

इस घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में मेंटिनेंस इंजिनियर को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलाथ ने ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल, पॉवर बेकअप फैल, जनरेटर बंद, डीज़ल नहीं, यह कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था ?तीन मरीज़ों की दुखद मौत...बेहद गंभीर लापरवाही, इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।

Published : 
  • 12 December 2020, 2:20 PM IST

Related News

No related posts found.